पुटकी श्रीनगर कॉलोनी के एक क्वार्टर की छत पर बुधवार की रात करीब 11 बजे एक तेंदुआ जैसा दिखने वाले जानवर देखे जाने की चर्चा से लोग भयक्रांत हैं. कॉलोनी के ऊपर चढ़े एक जानवर का वीडियो व फोटो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि दूरी से लिये गये इस वीडियो व फोटो में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह तेंदुआ है या कोई अन्य जानवर. बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से पुटकी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में तेंदुआ देखे जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब है. हांलांकि वन विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि गुरुवार को एक क्वार्टर की छत पर उसे देखा गया, रात में लोग सो गये, सुबह वह नजर नहीं आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है