जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह में हल्की बारिश होने के बाद मौसम साफ था. हल्की धूप थी, लेकिन उमस का असर था. दिन के 10.30 बजे के बाद अलग-अलग इलाकों में बादलों के आने पर हल्की बारिश होती रही. दोपहर दो बजे झमाझम बारिश हुई है. दोपहर करीब तीन बजे बारिश थम गयी, लेकिन बादलों के आने का दौर जारी रहा. वहीं रात में कुहासा दिखा. इस वजह से वाहन चालकों को दिक्कत हुई. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है