Dhanbad News : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के अंतर्गत गुरुवार को मुराइडीह स्थित ठाकुर नर्सिंग होम में आयोजित कार्यक्रम में 75 सहिया बहनों के बीच छाता वितरण किया गया. मुख्य अतिथि सीएचसी बाघमारा प्रभारी डॉ श्रीनाथ ने सहिया बहनों को छाता प्रदान कर किया. विशिष्ट अतिथि डॉज्योति लाल भी उपस्थित थे. अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष शशिकांत शरण ने, जबकि संचालन विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण रवानी, सुनीता कुमारी, लालचंद्र ठाकुर, कालीचरण पाल, सुनील कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, बबलू मिश्रा, गणेश कुम्हार, सावित्री पाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है