नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी के पार्सल वैन से दो बड़े कार्टून में पैक कर लायी गयी नौ पेटी शराब के साथ धनबाद आरपीएफ ने दो लोगों को पकड़ा है. इसमें महंगे ब्रांड की इसका अंकित मूल्य दो लाख 81 हजार रुपये की 97 बोतल शराब है. आरपीएफ ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. छापेमारी टीम में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, एसआइ पालिक मिंज, मनीषा कुमारी, एएसआई अभिमन्यु सिंह, कमलेश्वर कुमार सिंह, एससी सतेंद्र कुमार प्रसाद, अमीर कुमार थे. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पार्सल कार्यालय में ठेकेदारी पर काम करने वाले क्लीयरिंग एजेंट चीरागोड़ा श्मशान रोड निवासी राजू कुमार सिंह और शराब को पार्सल कार्यालय से निकाल कर लोड किये गये हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी टोटो चालक दौलन कुमार चक्रवर्ती को पकड़ा है. टोटा और एक स्कूटी को जब्त किया गया है. वहीं सामान का मालिक मौके से भागने में सफल रहा है. शराब को नई दिल्ली से लोड कर धनबाद भेजा गया था.
निजी एजेंसी को दिया गया है पार्सल यान :
रेलवे की ओर से माइका कार्गो मूवर्स कंपनी को पार्सल यान दो साल के लीज पर दिया गया है. घोषणापत्र के आधार पर नई दिल्ली से धनबाद के लिए 20 पैकेट लोड किया गया था. इसमें सामान का विवरण फल, सब्जी, कपड़ा और वायर दिखाया गया था. इसमें दुर्गेश के नाम पक्ष में नौ पैकेट थे. इसे धनबाद में उतारा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है