धनबाद.
धनबाद रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने एक ही जगह पर चार साल के कार्यकाल पूरा कर चुके रेल कर्मचारियों की सूची तैयार की है. इसमें ऐसे कर्मियों को शामिल किया गया है जो एक ही जगह काम करते हुए चार साल पूरा कर चुके हैं. यह सूची संबंधित विभागों के अधिकारियों को दी गयी है. अलग-अलग विभागों की ओर से स्थानांतरण की प्रक्रिया की जाती है.कर्मचारियों को सताने लगी स्थानांतरण की चिंता
इधर उक्त सूची के तैयार होने के बाद इसमें शामिल कर्मचारियों को स्थानांतरण की चिंता सताने लगी है. रेलवे बोर्ड का निर्देश है कि चार साल की अवधि पूरी कर चुके कर्मचारियों का स्थानांतरण करना है. लेकिन कर्मियों का आरोप है कि इसमे भेदभाव बरता जाता है. ऐसे में अब रेलवे की ओर से बोर्ड के निर्देश पर ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है