Dhanbad News: घनुडीह स्थित लालटेनगंज के समीप झरिया-बलियापुर मार्ग धंसने के बाद कुजामा कोलियरी प्रबंधन ने घटनास्थल पर एक साइड पर सुरक्षा के मद्देनजर ने फेंसिंग करा दी है. मार्ग पर फिलहाल बड़े वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. मंगलवार को धंसी सड़क के बगल में डोजरिंग कर रास्ता बनाने का काम शुरू किया गया, जो लालटेनगंज के समीप मैदान से होते हुए खटाल के समीप मेन रोड पर जाकर मिलेगा.
मोहरीबांध मैदान होकर बनाया जायेगा वैकल्पिक मार्ग
घटना के समीप वैकल्पिक रास्ता बनाने के दौरान एनटीएसटी के सुरक्षा पदाधिकारी हीरानंद राउत, अनवर मलिक, चौधरी चरण महतो जुटे रहे. अधिकारियों ने बताया कि कुजामा प्रबंधन के आदेश पर डोजर लेकर आये हैं और बगल से रास्ता बनाया जा रहा है. जो सीधे मोहरीबांध मैदान होते हुए मुख्य सड़क से जाकर मिलेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि झरिया बलियापुर मार्ग के दस फीट दूरी बने गोफ से धुआं निकल रहा है. गोफ की भराई प्रबंधन द्वारा करायी गयी होती, मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त नहीं होता. इधर, एनटीएसटी कुजामा के पीओ संजीव कश्यप ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रास्ता बनाया जा रहा है. आगे की स्थिति के अनुसार आगे काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है