24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: निरसा में अतिक्रमण हटाने का कई संगठनों ने किया विरोध, आंदोलन की चेतावनी

Dhanbad News: अतिक्रमण हटाने के नाम पर घरों को तोड़ा जा रहा : निरसा नागरिक समिति

Dhanbad News: निरसा में जीटी रोड के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों ने विरोध किया है. इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. नागरिक समिति के अध्यक्ष हाजी अफरोज अहमद एवं सचिव सुखेंदु दत्ता ने अभियान का विरोध करते हुए कहा कि कुछ दुकानदारों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है. अलग-अलग जारी बयान में कहा कि कई स्थानों में अतिक्रमण हटाने के लिए पक्षपात करने के भी मामले सामने आए हैं. सर्विस रोड एवं डिवाइडर से अतिक्रमण हटाने का मामला एक दशक से चल रहा है. परंतु सर्विस रोड एवं डिवाइडर में अतिक्रमण के नाम पर निरसा बाजार के दुकानदारों के घर एवं दुकानों को तोड़ा जा रहा है. जो सरासर गलत है. कहा कि वर्ष 2013-14 से हम लोग लगातार लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. लंबी लड़ाई के बाद हम लोगों को एलिवेटेड फ्लावर का सौगात मिला. एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण का मुख्य उद्देश्य निरसा एवं गोविंदपुर के दुकानदारों को बचाने का था. ताकि लोगों के घर एवं दुकान सुरक्षित बच सके. कुछ लोगों के बीच व्यक्तिगत दुश्मनी का खामियाजा दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है.

सीओ से मिलेगा निरसा चेंबर

निरसा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि निरसा सीओ से मिलकर दुकानदारों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जायेगा. निरसा काली मंदिर के समीप कुछ लोगों के व्यक्तिगत लड़ाई का नुकसान आज दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. इसमें अंकुश लगाया जायेगा.

गरीब दुकानदारों को लेकर करेंगे आमरण अनशन : कांग्रेस

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव एवं जिला सचिव बबलू दास ने कहा है कि एनएच प्रबंधन के कतिपय अधिकारियों के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बर्बरता पूर्ण काम किया है. रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि ऐसी व्यवस्था अंग्रेजों के जमाने में होती थी. जब मन चाहे तब किसी को उजाड़ दो. बिना नोटिस का 300 दुकानदारों को उजाड़ना गलत है. लगातार प्रशासन द्वारा हाल के दिनों में सर्विस रोड को खाली करने के लिए माइकिंग किया गया था. सर्विस रोड के बगल में नाला था और नाला के बगल में सरकारी जमीन था. आजादी के बाद से ही निरसा के दुकानदार छोटी-छोटी दुकान लगाकर अपनी रोजी रोजगार चलाते थे. कांग्रेस पार्टी जल्द ही एक बड़ी सभा आयोजित करेगी. सभा में पार्टी के कई सांसद, विधायक शामिल होंगे. कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. सड़क से सदन एवं न्यायालय तक यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अर्जुन भुइंया, छत्रबलि भुइंया, जिला महासचिव डॉ संतोष कुमार राय, डीके पासवान, मोहम्मद मुजाहिद, नंदन कुमार, प्रदीप चटर्जी, प्रदीप महतो, सचिन महतो भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel