23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : गोविंदपुर में हुआ मारवाड़ी सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन, शोक बैठक में नाश्ता नहीं करने का निर्णय

बोले वक्ता : युवा और मातृ शक्ति की सक्रिय भागीदारी से हो सकता है सामाजिक बदलाव

संगठन को एक वैचारिक आंदोलन के रूप में देखने की आवश्यकता है. युवा और मातृ शक्ति संगठन की रीढ़ हैं. इनकी सक्रिय भागीदारी से ही सामाजिक बदलाव की दिशा में हमलोग आगे बढ़ सकते हैं. यह कहना है झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल का. वह रविवार को राजविलास रिसॉर्ट में आयोजित झारखंड मारवाड़ी सम्मलेन के नौवें अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें परंपरा से आगे बढ़ते हुए आधुनिक चुनौतियों का सामना करना होगा. उन्होंने धनबाद इकाई की कार्यशैली, अनुशासन और समर्पण की सराहना की. इसके पूर्व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोड़ी व अन्य विशिष्टजन ने दीप प्रज्वलन कर अधिवेशन की शुरुआत की. कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. ललित कुमार झुनझुनवाला के धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में सांसद ढुलू महतो भी पहुंचे. उन्होंने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जब भी जरूरत होगी, वह उपलब्ध रहेंगे. नंदलाल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि धनबाद को यह अवसर मिलना गर्व की बात है. राज विलास रिसॉर्ट को नि:शुल्क उपलब्ध कराना मेरा सामाजिक कर्तव्य है. यह आयोजन हमारे समाज की शक्ति, संस्कृति और समर्पण को दर्शाता है. धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने धनबाद को नयी पहचान दी है. यह अधिवेशन सभी के सहयोग से ऐतिहासिक बन सका. कार्यक्रम में मातृशक्ति, युवा इकाई, वरिष्ठ समाजसेवियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही.

कई मुद्दों पर हुई चर्चा :

अधिवेशन में कई मुद्दे पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि शोक बैठक में मारवाड़ी समाज नाश्ता ग्रहण नहीं करेगा. इसके अलावा असहाय महिलाओं के लिए कोष बनाने तथा युवा मंच व महिला समिति के साथ समन्वय बनाकर काम करने पर चर्चा हुई.

सम्मेलन में जो थे उपस्थित :

बसंत मित्तल,रवि शंकर शर्मा,विनोद जैन,पवन शर्मा,ललित झुनझुनवाला,विशाल पाड़िया,मंजू बगडिया,गोविंद प्रसाद डालमिया, तारा चंद जैन, संजीव विजयवर्गीय, चंद्र शेखर अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, चेतन गोयनका, संजय गोयल, विनय अग्रवाल, सुरेश पोद्दार, राकेश हेलीवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आरबी गोयल, अनिल गुप्ता, किशन अग्रवाल, किशन जिंदल, ओम प्रकाश बजाज, अनिल खेमका, अमित अग्रवाल, नरेश शर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, विनोद तुलसियान, मुरलीधर पोद्दार, रमेश रिटोलिया, संदीप अग्रवाल बबलू, सुनील तुलस्यान, कृष्ण लुहारूका, कृष्ण लाल रूंगटा, किरण गोयनका,प्रीति गोयल,रीता बंसल, नीमा बंसल,सुमन अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,रेणु दुधानी,सरोज सरिया,सुनीता बंसल, राजेश खरकिया, सज्जन खरकिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel