Dhanbad News : मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा महिला इंटर कॉलेज झरिया में कौशल विकास कार्यशाला का दूसरा दिन सम्पन्न हुआ. इस दौरान छात्राओं को कपड़ों पर पारंपरिक टाई एंड डाई डिज़ाइनिंग की कला सिखायी गयी.पिडिलाइट कंपनी की प्रशिक्षिका भूमि अग्रवाल द्वारा छात्राओं को विभिन्न तकनीकों और रंग संयोजनों के माध्यम से फैब्रिक डिज़ाइनिंग की जानकारी दी गयी. संयोजिका पूनम भुसानिया ने बताया कि कौशल विकास सप्ताह के माध्यम से मंच छात्राओं को आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में प्रेरित किया गया.सचिव विवेक लिल्हा ने कहा कि कौशल विकास से आत्मविश्वास बढ़ता है. मंच के झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है