Dhanbad News: सीएम प्लाजा दरिदा में रविवार को बाघमारा प्रखंड करम अखरा समिति की बैठक विधायक शत्रुघ्न महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 अगस्त को हरिणा ग्राउंड में प्रखंड स्तरीय करम महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया. विधायक श्री महतो ने कहा कि करम महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने प्रत्येक पंचायत से दो-दो करम टोली की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. इस दौरान विधायक ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया. करमा नृत्य की झांकी दिखायी गयी. संचालन मदनमोहन महतो व दीपक प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव जीवन कुमार रवानी ने किया. मौके पर प्रमुख गीता देवी, उपप्रमुख रंजीत सिंह, पूर्व उपप्रमुख विनोद साव, विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मुकेश राय, महेंद्र वर्णवाल, दामोदर साव, अनिता देवी, माला देवी, शकुंतला वर्णवाल, नीलम वर्णवाल, देवानंद साव, आजाद कुम्हार, आनंद उर्फ जीवन महतो, दिलीप विश्वकर्मा, महेश पटवारी, धनेश्वर महतो, राजा लाला, संजय रवानी, अशरफ आलम, खेदू महतो, किशोर किस्कू, प्रेम कुमार, सत्यजीत सोनू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है