Dhanbad News : लोदना स्थित यमुना सहाय स्मृति भवन प्रांगण में शुक्रवार को बीसीकेयू की ओर से प्रखर मार्क्सवादी चिंतक व समाजवादी नेता यमुना सहाय के 18वें स्मृति दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शिक्षक आनंद महतो व संचालन शिवबालक पासवान ने किया. वक्ताओं ने कहा कि यमुना सहाय एक सच्चे मार्क्सवादी थे. उनका मकसद केवल लोगों के बीच मार्क्सवादी विचारों, आदर्श एवं आचरण को पहुंचाना था. स्व. सहाय की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था. वह जो कहते थे. उसे अपने आचरण में शामिल कर लेते थे. उन्होंने निजी कंपनियों के शोषण के खिलाफ मजदूर-किसान को एकजुट करते हुए आंदोलन किया. संकल्प सभा में ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय नेता काशीनाथ चटर्जी, वरिष्ठ नेता गोपीकांत बक्शी, सीटू के जिला महामंत्री रामकृष्णा पासवान, आनंद महिपाल, प्रह्लाद महतो, सुरेश गुप्ता, मानस चटर्जी, पुट्टू बाउरी, शिवकुमार सिंह, दिलीप चक्रवर्ती, मोतीलाल हेंब्रम, बिहारी लाल चौहान, नागेश्वर पासवान, भगवान दास, नारायण चक्रवर्ती, राजेंद्र प्रसाद राजा, नौशाद अंसारी, तुलसी रवानी, सलाउद्दीन अंसारी, संतोष रजक, धर्मेंद्र राय, मनोज पासवान, गोपाल लाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है