Dhanbad News : बाघमारा थाना में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. तीन दोस्तों ने मिलकर स्कूल जा रही आठवीं कक्षा की एक छात्रा (16) को पहले अगवा किया, फिर सुनसान जगह स्थित एक घर में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. मंगलवार की शाम को घटना की शिकायत छात्रा की मां ने बाघमारा पुलिस से की, तो पुलिस ने एक आरोपी माटीगढ़ा 40 क्वार्टर निवासी बीसीसीएलकर्मी करण कुमार (22) को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. अन्य दो साथियों दीपक (20) व शिबू (21) की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अक्तूबर माह में भी अगवा कर किया था दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से चुप थी पीड़िता
शिकायत में छात्रा की मां ने कहा है कि उनकी नाबालिग पुत्री के स्कूल जाते समय 22 अक्तूबर 2024 को करण कुमार एवं उनके दो दोस्तों दीपक एवं शिबू ने मोटरसाइकिल से अगवा कर लुतीपहाड़ी स्थित एक सुनसान घर में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. अश्लील वीडियो भी बनाया था. मारपीट भी की थी. जान मार देने एवं वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर चुप रहने को विवश कर दिया था. तब से पीड़िता डरी-सहमी रहती थी. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीनों आरोपी कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया.
26 जुलाई को फिर घटना को दिया अंजाम
इधर, फिर 26 जुलाई को तीनों आरोपी दोबारा छात्रा को स्कूल जाते समय मोटरसाइकिल से अगवा कर मुराइडीह के एक सुनसान क्वार्टर पर ले गये और बारी-बारी से मुंह काला किया. पीड़ा से व्याकुल होने पर छात्रा रोने लगी, तो तीनों ने छात्रा को घर छोड़ने काले रंग की बाइक से ला रहा था. उसी दौरान लुतीपहाड़ी मंदिर के पास अपने माता-पिता को देख छात्रा चिल्लाने लगी, तो पिता ने दौड़ कर दोनों आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन दोनों जेएच10 बीडी 2508 नंबर की बाइक छोड़ कर भाग गया. घर जाने पर छात्रा ने आपबीती बतायी. उसके बाद मंगलवार की शाम को पुलिस ने मुख्य आरोपी करण कुमार को धर दबोचा उनके खिलाफ पॉक्सो व गैंग रेप की धारा में कांड अंकित किया. पीड़ित किशोरी को न्यायालय में बयान दर्ज करवा कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. पुलिस अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है