रोटरी जिला 3250 का वार्षिक अवार्ड समारोह रविवार को पार्कलैंड रिजॉर्ट, कौआबांध में हुआ. इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटरी क्लब व सदस्यों को सम्मानित किया गया. इसमें दोनों राज्यों के 109 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रोटरी क्लब पटना मिलेनियम ने मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की शुरुआत की. यह वैन सुदूर ग्रामीण और वंचित इलाकों में जाकर नि:शुल्क जांच व परामर्श की सुविधा देगा. यह परियोजना द रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट से शुरू की गयी है. यह वैन अत्याधुनिक जांच उपकरणों से लैस है और विशेष रूप से उन लोगों तक पहुंचेगा, जो नियमित चिकित्सा सेवाओं से दूर हैं. इस मोबाइल वैन का संचालन महावीर कैंसर संस्थान, पटना द्वारा किया जायेगा, जो कैंसर के उपचार और अनुसंधान में देशभर में प्रसिद्ध है.
विभिन्न शाखाओं के सदस्यों को मिला पुरस्कार :
पूर्व रोटरी इंटरनेशनल निदेशक कमल संघवी, जिलापाल विपिन चाचान, प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचान, पूर्व जिला पाल संजय खेमका, राजन गंडोत्रा, प्रीतम बनर्जी, संजीव ठाकुर, राकेश प्रसाद, गोपाल खेमका, अनु नारंग, मुकेश तनेजा, रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की अध्यक्ष सोनल जैन, असिस्टेंट गवर्नर आशीष बंका, पूर्व अध्यक्ष चिंतन जैन, अमिताभ बंका, पोद्दार मयूर, पुनीत, सुनील पोद्दार, सोनू बंका, दीपक सराफ, रोशन धानदरिया, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे. सभी ने इस पहल की सफलता में योगदान दिया और इसे रोटरी की सेवा परंपरा का विस्तार बताया. इस अवसर पर रोटरी की विभिन्न शाखाओं और सदस्यों को पुरस्कार दिये गये. इस कार्यक्रम का संयोजक रोटरी क्लब गिरिडीह था. अवार्ड समारोह के संयोजक प्रमोद अग्रवाल, गिरिडीह क्लब के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, गुणवंत सिंह मोंगिया, प्रशांत बगड़िया, विजय सिंह, अमित गुप्ता, विकास वसयवाला, अभिषेक जैन, मनीष वर्णवाल, अमित अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, संतोष अग्रवाल, पियूष मूसडढी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है