मोबाइल चोर गिरोह और साइबर अपराधी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बाजार में जिस मोबाइल की चोरी हुई, साइबर अपराधियों ने उसी मोबाइल से एक लाख रुपये उड़ा लिये. इसी तरह का मामला बुधवार को सरायढेला थाना में आया. सूर्या हाइलैंड सिटी में रहने वाले सिंदरी कॉलेज के रिटायर प्रिंसिपल कामता सिंह ने मामले की लिखित शिकायत की. उन्होंने बताया कि वह रविवार को स्टील गेट स्थित सब्जी मार्केट गये थे. इस दौरान उसके मोबाइल की चोरी हो गयी. मंगलवार को उन्होंने दूसरा सिम जारी करवाया. उसे दूसरे मोबाइल में लगाने पर पता चला कि साइबर अपराधियां ने उनके खाते से एक लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया है.
सदर अस्पताल पहुंची महिला के पर्स से पांच हजार रुपये चोरी
कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल पहुंची टुंडी के राजाभीठा की महिला गीता देवी का पर्स बुधवार को चोरी हो गया. पर्स में पांच हजार रुपये थे. वह अपने दो साल के बच्चे का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी. ओपीडी की पर्ची बनाने के बाद उपाधीक्षक चेंबर के बाहर बने वेटिंग एरिया में अपने बच्चे के साथ बैठी थी. इसी दौरान बच्चा भूख से रोने लगा. महिला ने अपना पर्स व मोबाइल बगल में रख दिया और बच्चे को दूध पिलाने लगी. इसी दौरान किसी ने उनका पर्स चुरा लिया. इसके बाद महिला रोते हुए अस्पताल प्रबंधन के कार्यालय पहुंची. उसने सीसीटीवी फुटेज जांच करने का आग्रह किया. अस्पताल के कर्मियों ने उन्हें कैमरा खराब होने की जानकारी दी. बाद में मायूस होकर महिला अपने बच्चे का इलाज कराने के बाद वापस लौट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है