Dhanbad News :
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 के लिए झारखंड राज्य से कुल 24 सर्वोत्कृष्ट पीएमश्री विद्यालयों का चयन किया गया है. इस सूची में पीएम श्री विवेकानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय, टुंडी का नाम भी शामिल हुआ है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में मंगलवार को इसकी घोषणा की गयी. इसका सीधा प्रसारण देश भर के सभी चयनित पीएम श्री विद्यालयों में किया गया. टुंडी में इसकी शुरुआत टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने की. विधायक श्री महतो के अलावा बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी जीतेंद्र प्रसाद ने मानव संसाधन मंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक पाठक, सभी शिक्षक, समिति के अध्यक्ष, बसंत महतो, आनंद महतो, अर्जुन महतो, संतू किस्कू, बबलू रजवार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है