Dhanbad News : चिरकुंडा नगर परिषद में नए कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में प्रियंका कुमारी ने सोमवार सुबह योगदान दिया. उन्होंने स्थानांतरित इओ विजय कुमार हांसदा से प्रभार ग्रहण किया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के सूचना आ जाने के कारण विदाई सह सम्मान समारोह को रद्द कर दिया गया. नये इओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखना पहली प्राथमिकता होगी. प्रियंका कुमारी यहां आने से पूर्व चास नगर निगम में बतौर सहायक नगर आयुक्त के रूप में कार्यरत थी. मौके पर स्थानांतरित इओ विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर नजरुल इस्लाम, सीएमएम अरुण बड़ाइक, निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, राजा आलम, सुपरवाइजर अनिल साव, अमर दास, रवि प्रजापति, अनूप कुमार, बैजू साव, सुधीर दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है