27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : नवल अध्यक्ष, गौरव सचिव व वरुण ने संभाली कोषाध्यक्ष की बागडोर

रोटरी क्लब धनबाद का 79 वां पदस्थापना समारोह में बोले मुख्य अतिथि : युवा वर्ग देश को बड़ी उम्मीदें

रोटरी क्लब धनबाद का 79 वां पदस्थापन समारोह रविवार को राज विलास रिजॉर्ट गोविंदपुर हुआ. मुख्य अतिथि डीआरडीओ के इकाई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन सिस्टम के डायरेक्टर जनरल डॉ बीके दास ने नयी समिति को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग से देश को बड़ी उम्मीदें हैं. ये ही देश को शिखर तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने युवाओं से देश से प्रेम करने तथा देश के लिए मर मिटने का आह्वान किया. कहा कि रोटरी क्लब धनबाद की नयी युवा टीम बेहतर करेगी. समाज कल्याण में धनबाद रोटरी क्लब की विशिष्ट पहचान होगी. रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए बोर्ड में राहुल व्यास निवर्तमान अध्यक्ष, कानव दत्त बाली निर्वाचित अध्यक्ष, नवल उपाध्याय अध्यक्ष, संजीव बियोत्रा प्रशिक्षण सुविधाकर्ता, गगन दुदानी उपाध्यक्ष, गौरव सर्राफ सचिव, हरमनदीप चोपड़ा संयुक्त सचिव, वरुण अग्रवाल कोषाध्यक्ष, रिद्धि शर्मा, सुरेश पोद्दार, गोपाल अग्रवाल, आशीष दुदानी, दिनेश गुप्ता, राजेश पारकरिया, अंकित टंडन व उत्तम गंगेसरिया निदेशक तथा राघव आर्य सार्जेंट चुने गये.

नयी योजनाओं के साथ जनता के बीच जायेगी कमेटी :

निर्वाचित अध्यक्ष नवल उपाध्याय ने कहा कि नयी कमेटी नयी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायेगी. जनकल्याण के कार्य किये जायेंगे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक कमल संघवी ने नयी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी तथा बेहतर समाज सेवा करेगी. इस अवसर पर पूर्व जिला पाल राजन गंडोत्रा, संदीप नारंग, संजय खेमका, पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दीपक पोद्दार, डॉ अभिषेक अग्रवाल, आनंद मित्तल, अमित डोकानिया, डॉ मंजीत सिंह, जितेश कृष्णानी, नीरज बूबना, निधि अग्रवाल, पार्थ सिन्हा, स्वाति सिंह, डॉ अजय अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अमित मित्तल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel