Dhanbad News : सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नगरीकला के प्रांगण में संचालित एनसीसी के आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया. उक्त प्रशिक्षण का नेतृत्व 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के कमान अधिकारी कर्नल संजय खंडवाल ने किया. शिविर में करीब पांच सौ एनसीसी कैडर धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़ एवं साहिबगंज स्कूल/कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया. शिविर मे एनसीसी कैडर को सैन्य, शारीरिक, समाजिक सेवा प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावे कैडर को अग्निशमन, स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता के तहत डॉ रीना वर्णवाल, डॉ सर्वमंगला प्रसाद, डॉ बीके वर्णवाल ने जानकारी दी. मौके पर एनसीसी के ले. कर्नल चरणजीत सिंह, कैप्टन रामकुमार सिंह, पीएचएम विकास, सूबेदार श्याम सिंह तथा स्कूल प्रबंधन की ओर से श्रीमती प्रभा सक्सेना, ई महेंद्र प्रसाद, डॉ हरदेव प्रसाद, कल्याणी नायर, बिंदु कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है