Dhanbad News: 77 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन, लैब, लाइब्रेरी के साथ 20 पीजी विभागों में नये फर्नीचर लगाये जायेंगेDhanbad News: बीबीएमकेयू में 77 करोड़ की लागत से लैब व लाइब्रेरी की स्थापना के साथ-साथ प्रशासनिक भवन एवं पीजी विभागों में फर्नीचर की आपूर्ति जल्द शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर जगी है. हालांकि, इसमें एक तथ्य यह भी सामने आया है कि विश्वविद्यालय के पीजी के आठ विभागों में विभागाध्यक्षों की लापरवाही के कारण अभी नये फर्नीचर नहीं लगाये जायेंगे. इसमें कॉमर्स, उर्दू, संस्कृत जैसे विभाग शामिल है. इन विभागों के विभागध्यक्षों द्वारा फर्नीचर की आवश्यकता (रीक्वायरमेंट) नहीं भेजी गयी थी. हालांकि विवि प्रशासन का कहना है कि इन विभागों को अगले चरण में फर्नीचर उपलब्ध कराये जायेंगे.
एजेंसी को चालू वर्ष में कार्य पूरा करने का निर्देश
इस परियोजना को लेकर शुरुआत से ही विवाद की स्थिति बनी रही है. विश्वविद्यालय द्वारा राज्य सरकार की सहमति से तैयार विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) में डूरियन ब्रांड के फर्नीचर की आपूर्ति का उल्लेख किया था. इसके विपरीत, जेएसबीसीसीएल ने जीकेन ब्रांड के फर्नीचर के लिए टेंडर जारी कर दिया. इस पर विवि प्रशासन ने आपत्ति जतायी और स्पष्ट किया कि डीपीआर में उल्लिखित ब्रांड के अनुसार ही आपूर्ति होनी चाहिए. हालांकि अब सूचना है कि एजेंसी और विवि प्रशासन के बीच ब्रांड को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है. अब एजेंसी को चालू वित्तीय वर्ष में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है