नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने रविवार की शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां कई खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था सोच से ज्यादा खराब है. इससे बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सीएचसी में होती है. बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं देंगे, तो मरीज अस्पताल क्यों आयेंगे. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को कमियों से संबंधित रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. इमरजेंसी के निरीक्षण के दौरान गंदगी और प्रवेश द्वार पर टूटी नाली देख एनएचएम डायरेक्टर श्री झा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न कमियों को देख नाराजगी जताते हुए सभी कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद, डॉ राजकुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
200 कर्मियों के लिए एक बायोमीट्रिक मशीन देख हुए नाराज :
निरीक्षण के दौरान एनएचएम डायरेक्टर ओपीडी स्थित बायोमीट्रिक अटेंडेंस रूम पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए लगाये गये बायोमीट्रिक मशीन के संबंध में पूछा. उन्हें बताया गया कि वर्तमान में यहां एक बायोमीट्रिक मशीन लगायी गयी है. इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी, कहा कि अस्पताल में 200 चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक मशीन काफी नहीं है. ऐसे में तो सभी का अधिकतर समय अटेंडेंस बनाने में ही चला जाता होगा. उन्होंने सीएस को अविलंब मशीन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.एमटीसी में बच्चों की संख्या बढ़ायें :
एनएचएम डायरेक्टर कुपोषित उपचार केंद्र भी पहुंचे. वहां छह बच्चे भर्ती थे, जबकि बेड की संख्या 10 है. इस पर उन्होंने सीएस को कुपोषित उपचार केंद्र में बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि धनबाद में कुपोषित बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. फिर भी एमटीसी में बच्चों की संख्या कम है.तीन माह से वेतन नहीं, चिकित्सक व कर्मी कैसे करेंगे काम :
एनएचएम डायरेक्टर को अस्पताल में डीएमएफटी से बहाल चिकित्सक व कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने की बात पता चली. इस पर उन्होंने सीएस ने वेतन को लेकर उनके द्वारा क्या किया गया, इसके संबंध में पूछा गया. उन्होंने कहा कि तीन माह से वेतन नहीं मिलेगा, तो चिकित्सक व कर्मी कैसे अपना काम ठीक से करेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर समय पर वेतन भुगतान कराने का निर्देश दिया.स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए हो रहा प्रयास :
एनएचएम डायरेक्टर ने कहा कि सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास हो रहा है. अस्पताल में चिकित्सक, कर्मचारी, आवश्यक उपकरण एवं टेक्नीशियन की नियुक्ति की दिशा में काम चल रहा है. आने वाले समय में इसका लाभ धनबाद के मरीजों को मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है