Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के एक स्प्रिट, शराब एवं बायो डीजल फैक्ट्री के मालिक से अपराधियों ने प्रतिमाह पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर उद्योगपति को गोली मारने की धमकी दी है. इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी है. हालांकि मामले में कंपनी प्रबंधन से लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुई है. मामला हाई प्रोफाइल बताया जा रहा है.
क्या है मामला :
सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाले अपराधी बड़े किस्म के लोग हैं और उनका संबंध लोकल गैंग है. पुलिस सूत्रों के अनुसार फ्लाई ऐश गिराने को लेकर भी मामला हो सकता है. बताया जाता है कि फैक्ट्री मालिक सहित उनके कर्मियों को कुछ कुख्यात अपराधियों द्वारा मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गयी है. कहा है कि प्रतिमाह पांच लाख रुपये नहीं दिया, तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. जान भी जा सकती है.मामले की कोई जानकारी नहीं : थानेदार
इस संबंध में संपर्क करने पर निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है