Dhanbad News: निरसा कांवरिया संघ के नेतृत्व में रविवार की शाम 50 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज रवाना हुआ. इससे पूर्व कांवरियों ने निरसा काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. सभी कांवरिये सुल्तानगंज में जल उठा कर पदयात्रा करते हुए देवघर पहुंच कर बाबा धाम में जलाभिषेक करेंगे. जत्था में निरसा कांवरिया संघ के बबलू दास, धनंजय तिवारी, मुरारी प्रसाद, राजू साव, बबलू तिवारी, उत्तम मंडल, सतीश सिंह, पप्पू वर्मा, अजय रवानी, संजीत महाराज, जय शर्मा, मनोज रवानी, माला दास, पायल विशाल, जोवा मंडल, मनीषा कुमारी, नीरज तिवारी, निधि मंडल, रुपाली कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है