Dhanbad News : चिरकुंडा नप क्षेत्र में कचरा उठाव में लगी पायोनियर कंपनी के वाहनों में तेल के अभाव में कचरा उठाव ठप हो गया है. तेल नहीं रहने के कारण कंपनी के एक भी वाहन कचरा उठाव के लिए बुधवार को नहीं निकले. पायोनियर कंपनी चिरकुंडा में सात साल से कचरा उठाव का काम कर रही है.
कंपनी को डोर-टूृ-डोर कचरा उठाव करना है : चिरकुंडा नप के साथ कंपनी का इकरारनामा वर्ष 2018 में हुआ था. कंपनी को नप के सभी 21 वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाना है. मुहल्लों में जमा कचरे का भी उठाव करना है. इसके अलावा कचरा डिस्पोजल प्लांट बनाकर कचरा का निष्तारण करना है. लेकिन सात वर्षों में डिस्पोजल प्लांट नहीं बना. कभी भी 21 वार्ड में डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं होता है. मुहल्लों व सड़क किनारे कचरा का उठाव अनियमित रूप से होता रहा है.आज से होगा कचरा का उठाव : सिटी मैनेजर
कंपनी से जुड़े कर्मी मदन बाउरी ने बताया कि प्रबंधन द्वारा वाहन को बुधवार को तेल उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके कारण कचरा का उठाव आज नहीं हो सका. कहा कि गुरुवार से कचरा उठाव होगा. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि कंपनी के लोगों से बात हुई है. गुरुवार से कचरा उठाव होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है