धनबाद.
धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग के दुर्गापुर स्टेशन पर नन इंटरलाकिंग के कारण 23 ट्रेनें अस्थाई रूप से रद्द रहेंगी. इनमें धनबाद होकर चलने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, शिप्रा समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. वहीं राजधानी, शताब्दी व वंदे भारत जैसी ट्रेनें अलग-अलग दिनों में देर से चलायी जायेंगी. रांची-कामाख्या एक्सप्रेस व मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस दुर्गापुर नहीं जायेंगी.रद्द रहेंगी जो ट्रेनें
18 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 20976 आगरा कैंट हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, 19 सितंबर को 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस, 20 सितंबर को 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, 21 सितंबर को 12175 हावड़ा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस, 16 सितंबर को 12329 सियालदह-आनंद विहार बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 17 सितंबर को 12330 आनंद विहार-सियालदह बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 21 सितंबर को 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस, 22 सितंबर को 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, 16 सितंबर को 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, 18 सितंबर को 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस, 15 सितंबर को 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, 17 सितंबर को 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, 18 सितंबर 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 20 सितंबर को 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस, 21 व 22 सितंबर को 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 20 व 21 सितंबर को 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 18 व 20 सितंबर को 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, 16 और 18 सितंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.जो ट्रेनें देर से चलेंगी
12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस एक व दो सितंबर को हावड़ा से दो घंटे विलंब से खुलेगी. 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस एक, 10 व 13 सितंबर को रांची से दो घंटे देर से खुलेगी. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 30 अगस्त को जबलपुर से दो घंटे देर से खुलेगी. 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस एक व दो सितंबर को हावड़ा से एक घंटे 20 मिनट देर से खुलेगी. 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 31 अगस्त को ढाई घंटे, एक व दो सितंबर को एक घंटे 10 मिनट, 10 व 13 सितंबर को दो घंटे एवं 21 सितंबर को एक घंटे देर से चलेगी. 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 31 अगस्त को तीन घंटे 30 मिनट, 10 व 13 सितंबर को तीन घंटे 15 मिनट और 21 सितंबर को दो घंटे विलंब से रवाना होगी. 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस 21 सितंबर को सियालदह से एक घंटे 20 मिनट विलंब से खुलेगी. 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 21 सितंबर को सियालदह से एक घंटे 20 मिनट विलंब से खुलेगी. 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस एक व दो सितंबर को एक घंटे 15 मिनट देर से खुलेगी.जो ट्रेनें दुर्गापुर नहीं जायेंगी
13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक, दो, नौ, 11, 14 एवं 18 से 22 सितंबर तक आसनसोल से हटिया तक चलेगी. 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू 31 अगस्त, एक, 10, 13 एवं 17 से 21 सितंबर तक हटिया से आसनसोल तक चलेगी. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 13 व 20 सितंबर को दुर्गापुर से आसनसोल के बदले सैंथिया व अंडाल होकर चलेगी. 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस नौ व 16 सितंबर को दुर्गापुर से आसनसोल के बदले सैंथिया व अंडाल होकर चलेगी. 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर को आसनसोल से दुर्गापुर के बदले अंडाल व सैंथिया होकर चलेगी. 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 10 व 17 सितंबर को आसनसोल से दुर्गापुर के बदले अंडाल व सैंथिया होकर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है