24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : टाइगर पुलिस नहीं, अब सिटी हॉक्स के नाम से बाइक पेट्रोलिंग करेगी पुलिस

धनबाद पुलिस ने की सिटी हॉक्स की स्थापना, बीसीसीएल ने सीएसआर से दी 50 बाइक

धनबाद जिले में अब टाइगर पुलिस नहीं बल्कि सिटी हॉक्स के नाम से बाइक पेट्रोलिंग होगी. नयी पहल के तहत धनबाद पुलिस ने मंगलवार को जिले में सिटी हॉक्स के नाम से नयी विंग की स्थापना की है. इसके लिए विशेष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. सिटी हॉक्स अभियान मंगलवार को पुलिस केंद्र से शुरू हुआ. इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार व बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी मुरली कृष्ण रमैया संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग बाइक को रवाना किया.

बीसीसीएल ने सीएसआर के तहत उपलब्ध करायी 50 बाइक :

सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग के लिए बीसीसीएल ने सीएसआर के तहत 50 बाइक उपलब्ध कराया है. जल्द ही 20 नयी बाइक को भी शामिल किया जायेगा. सिटी हॉक्स बाइक चौबीस घंटे गश्त करेगी. तीन शिफ्ट में संचालित इस पेट्रोलिंग बाइक पर एक पुलिस पदाधिकारी के साथ एक जवान रहेंगे. बाइक सायरन, ब्लिंकर, जीपीएस से लैस है. इस बाइक पर तैनात टीम को पुश टू टॉक वायरलेस वॉकी टॉकी भी मुहैया कराया गया है.

असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर : एसएसपी ने कहा कि सिटी हॉक्स का मुख्य उद्देश्य विधि व्यवस्था व्यवस्था को लेकर निरंतर गश्त करना है. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. किसी भी घटना, दुर्घटना व अन्य समस्या की सूचना के बाद टीम त्वरित मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. सिटी हॉक्स को पुलिस कंट्रोल रूम व डायल 112 से कनेक्ट रखा गया है. जल्द ही नयी व्यवस्था के तहत जिले के विभिन्न प्रवेश व निकासी मार्ग पर बैरियर के जरिये पुलिस की नाकेबंदी की जायेगी. चिन्हित मार्गों पर तैनात पुलिस बल द्वारा जिले में आने जाने वाले सभी वाहनों की निरंतर जांच की व्यवस्था जल्द ही लागू की जायेगी.

12 करोड़ की लागत से लगेगा ट्रैफिक सिग्नल लाइट :

एसएसपी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी उद्देश्य के तहत जल्द ही 12 करोड़ की लागत से जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की दिशा में प्रयास जारी है. जल्द ही धनबाद की सड़क यातायात व्यवस्था को ट्रैफिक सिग्नल से नियंत्रित की जायेगी. जिले में एक केंद्रीयकृत कंट्रोल रूम स्थापित की जायेगी. इसके जरिये विधि व्यवस्था के संधारण के साथ साथ सीसीटीवी के जरिये कंट्रोल रूम से जिले के विभिन्न मार्ग व गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जायेगी.मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, बीसीसीएल डीपी मुरली कृष्णन रमैया, डीएसपी टू डीएन बंका, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel