Dhanbad News: बीबीएमकेयू. एक अगस्त 2025 से लागू होगा नया रेगुलेशन, छात्रों को पहले पढ़ाई पूरी करने का होगा मौका
Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने स्नातक सत्र 2025-28/29 में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एक अगस्त 2025 से नया सत्र शुरू होगा. नये सत्र से स्नातक के कोर्स में कुछ बदलाव के किये गये हैं. नये सत्र से नयी शिक्षा नीति (एनइपी) के तहत नया रेगुलेशन लागू हो जायेगा. इस बार से बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष के छात्रों को पहले सेमेस्टर में अब छह की बजाये सात पेपर की पढ़ाई करनी होगी. यह बदलाव पहले सेमेस्टर से लागू होगा. नये रेगुलेशन के तहत सेमेस्टर वन और टू में छात्रों को 20-20 क्रेडिट के सात पेपर पढ़ने होंगे. इस बार पाठ्यक्रम में एक नया विषय ‘इंडियन नॉलेज सिस्ट’ को जोड़ा गया है, जो दो क्रेडिट का होगा और यह सातवां पेपर होगा.तीन या चार साल का विकल्प, वोकेशनल कोर्स अनिवार्य
नये रेगुलेशन के अनुसार छात्र तीन या चार वर्षों में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. यदि छात्र तीन साल में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो उन्हें आठ सप्ताह का वोकेशनल कोर्स करना अनिवार्य होगा. यह कोर्स चार क्रेडिट का होगा और छात्र इसे दो हिस्सों में (चार-चार सप्ताह) में पूरा कर सकते हैं. प्रत्येक चार सप्ताह का कोर्स दो क्रेडिट का होगा. वहीं चार साल का ऑनर्स कोर्स करने वाले छात्रों को कुल 160 क्रेडिट पूरे करने होंगे. चार वर्षीय कोर्स करने वाले छात्रों को रिसर्च प्रोजेक्ट और उच्च अध्ययन का अवसर भी मिलेगा. इस नये ढांचे से छात्रों को बहु-विषयक ज्ञान, व्यावसायिक कौशल और भारतीय परंपरागत ज्ञान के साथ आधुनिक शिक्षा का समावेश मिलेगा. यह कदम बीबीएमकेयू को नयी शिक्षा नीति की दिशा में आगे बढ़ाने वाला साबित होगा.सेमेस्टर-1 में होंगे ये पेपर
कोर या मेजर पेपर (4 क्रेडिट)एसोसिएट कोर पेपर (पूर्व में माइनर 4 क्रेडिट)मल्टी डिसिप्लिनरी विषय (3 क्रेडिट)
एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एइसी) 2 क्रेडिटस्किल एनहांसमेंट कोर्स (एसइसी) 3 क्रेडिट
वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी) – 2 क्रेडिटइंडियन नॉलेज सिस्टम (आइकेएस) – 2 क्रेडिट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है