24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीबीएमकेयू में एक व्यक्ति, एक पद की नीति पर अमल शुरू

सोमवार को राज्यपाल के साथ कुलपतियों की बैठक में निर्देश के आलोक में मंगलवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह से अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से स्वेच्छा से अतिरिक्त पद छोड़ने को कहा.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में अब एक व्यक्ति के पास एक ही प्रशासनिक पद रहेगा. सोमवार को कुलाधिपति एवं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में हुई कुलपतियों की बैठक में मिले निर्देशों के आलोक में मंगलवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में बैठक हुई. इसमें कुलपति ने स्पष्ट कहा कि विश्वविद्यालय में एक व्यक्ति के पास एक से अधिक पद नहीं रहेगा. उन्होंने अधिकारियों से स्वेच्छा से अतिरिक्त पद छोड़ने की अपील की. अभी विश्वविद्यालय में कई अधिकारी दो या उससे अधिक पदाें पर हैं. इनमें डॉ संजय सिंह : डेवलपमेंट ऑफिसर, रूसा को-ऑर्डिनेटर और ओएसडी परीक्षा विभाग. डॉ केएम सिंह : एलुमनाई अफेयर्स को-ऑर्डिनेटर और ओएसडी परीक्षा विभाग, डॉ हिमांशु शेखर चौधरी : फॉरेन लैंग्वेज विभागाध्यक्ष, एनइपी को-ऑर्डिनेटर और लीगल सेल सदस्य, डॉ प्रवीण कुमार सिंह : प्राचार्य, आरएस मोर कॉलेज और चेयरमैन आइक्यूएसी, डॉ कविता सिंह : प्राचार्य, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज और एचओडी साइकोलॉजी विभाग, डॉ बी कुमार : प्राचार्य कतरास कॉलेज और एचओडी इकोनॉमिक्स विभाग, डॉ शर्मीला रानी : प्राचार्य, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व डीन एजुकेशन शामिल हैं.

प्रशासनिक सुधार की दिशा में बढ़ाया कदम

बैठक में कुलपति ने स्पष्ट किया कि अब नीड बेस्ड शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा. वह जिस कॉलेज में हैं, वहीं पदस्थापित रहेंगे. उन्होंने सभी अधिकारियों से परीक्षाओं को समय पर कराने पर विशेष जोर दिया. नामांकन की पहली सूची जारी होने के साथ ही कक्षाएं शुरू करने और बाद में नामांकित छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का प्रावधान सुनिश्चित करने की बात कही.

छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी पर भी जोर

कुलपति ने निर्देश दिया कि छात्रों और शिक्षकों से नियमित फीडबैक लेने की व्यवस्था हो ताकि विश्वविद्यालय उनकी समस्याओं को समझ सके और आवश्यक सुधार कर सके. बैठक में स्किल डेवलपमेंट जैसे कोर्स शुरू करने की बात भी कही गयी. मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का लाभ छात्रों तक पहुंचाने और विश्वविद्यालय से संबंधित लंबित न्यायिक मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया.

दीक्षांत समारोह समय पर कराने का निर्देश

कुलपति ने सभी विभागों को दीक्षांत समारोह निर्धारित समय पर आयोजित करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए. बैठक में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी, कुलसचिव प्रो राधानाथ त्रिपाठी, विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel