धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी (सत्र 2025-28/29) के लिए नामांकन की धीमी प्रक्रिया विवि प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गयी है. विवि एडमिशन सेल द्वारा 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में अब तक जारी मेरिट लिस्ट में शामिल लगभग 15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने ही नामांकन लिया है. नामांकन के लिए सभी कॉलेजों के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है, इसमें कुल 26,655 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. अंगीभूत व अल्पसंख्यक कॉलेजों के लिए यह लिस्ट 14 जुलाई को जारी की गई थी, जिसमें लगभग 17,000 विद्यार्थी शामिल हैं. इन कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई से चल रही है. इसकी अंतिम तिथि 28 जुलाई है. वहीं, संबद्ध कॉलेजों के लिए चयनित छात्रों की सूची 21 जुलाई को प्रकाशित की गयी थी. इन कॉलेजों में नामांकन 22 जुलाई से शुरू हुआ है. अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गयी है.माइग्रेशन और जाति प्रमाणपत्र बन रहे बाधा
कॉलेजों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धीमी नामांकन प्रक्रिया की मुख्य वजह, छात्रों के पास माइग्रेशन और जाति प्रमाणपत्र का उपलब्ध न होना है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान बड़ी संख्या में छात्र ये प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है. इसे ध्यान में रख विवि प्रशासन अब पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को नामांकन के लिए अतिरिक्त समय देने पर विचार कर रहा है. इस संबंध में विवि एडमिशन सेल की चेयरपर्सन डॉ. नीलू कुमारी का कहना है कि विवि नामांकन की स्थिति पर नजर रखे हुए है. अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा की जाएगी. नामांकन को लेकर तभी निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है