भूली.
भूली में एक बार फिर आवास का मुद्दा गरमा गया है. बीसीसीएल टाउनशिप के अंतर्गत आने वाले भूली टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन (बीटीए) ने 150 से अधिक लोगों को आवास खाली करने का आदेश दिया है. बीटीए प्रबंधक बीडी सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई भू-संपदा न्यायालय के आदेश के आधार पर की जा रही है. बीटीए के एक कर्मचारी के अनुसार, फिलहाल सात लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जबकि बाकी लोगों को जल्द ही नोटिस दिया जायेगा. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किन-किन व्यक्तियों को नोटिस भेजा गया है. इस संबंध में बीटीए द्वारा कोई आधिकारिक सूची सार्वजनिक नहीं की गयी है. बताते चलें कि भूली में बीसीसीएल के लगभग पांच आवास बीटीए के अधीन हैं. इनमें से कई मकानों में वर्षों से लोग रह रहे हैं, जिनमें कुछ पूर्व कर्मी या उनके परिजन भी शामिल हैं. आने वाले दिनों में बीटीए की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध और प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है. बीटीए प्रशासन की अगली कार्रवाई पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है