धनबाद.
पूजा टाॅकीज माेड़ स्थित श्री सिद्ध नागेश्वर शिव साईं धाम में श्री साईं बाबा व माता रानी का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह साई राम का अभिषेक पूजा व काकड़ आरती की गई. बाबा का भव्य शृंगार कर प्रधान पुजारी ओम पाठक ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद सजी पालकी में साई राम को विराजमान कर पालकी यात्रा निकाली गयी. इसमें शानदार झांकियां भी शामिल झांकी थीं. पालकी शाेभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर बेकारबांध, सर्किट हाउस, सिटी सेंटर हाेते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. वहां से कोर्ट राेड, ग्रीन व्यूह पेट्राेल पंप, डीआरएम चौक हाेते हुए वापस मंदिर लाैटी. इस दौरान पूरे रास्ते साईं बाबा के जयकारे गूंजते रहे. पालकी यात्रा लाैटने पर साईं बाबा काे भाेग लगाया गया. वहीं भंडारा में हजारों साईं भक्ताें ने प्रसाद ग्रहण किया.भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु
वार्षिकोत्सव काे लेकर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. फूलाें से पूरे मंदिर को सजाया गया. शाम काे साईं बाबा की महाआरती की गई. भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया. वहीं रात में भगवती जागरण का आयोजन किया गया. इसमें साई राम व माता रानी के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. देर तक जयकारे गूंजते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है