सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी के समय और ब्लड रिपोर्ट मिलने के समय के बीच तालमेल की कमी से पैदा हो रही समस्या के समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया है. अब मरीजों को ब्लड रिपोर्ट के लिए अस्पताल में घंटों इंतजार नहीं करना होगा. अस्पताल प्रबंधन ने जल्द ही मरीजों को उनकी जांच रिपोर्ट सीधे उनके मोबाइल पर ऑनलाइन भेजने की व्यवस्था कर रही है. इससे वे समय रहते रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे और अगले ओपीडी विजिट में बिना किसी देरी के डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे. बता दें कि ओपीडी व रिपोर्ट मिलने के समय के तालमेल की वजह से मरीजों को हो रही परेशानी संबंधित जानकारी प्रभात खबर ने अपने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से छापा था. इसपर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की जांच रिपोर्ट मोबाइल पर भेजने संबंधित तैयारी शुरू की है. उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि हम मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं. रिपोर्ट समय पर न मिलने की शिकायतें मिल रही थीं. इसीलिए डिजिटल व्यवस्था शुरू करने पर कार्य शुरू किया गया है.
रिपोर्ट मिलने में हो रही देर से मरीजों को परेशानी :
बता दें कि अस्पताल में ओपीडी का समय दोपहर तीन बजे तक संचालित होती है. जबकि ब्लड रिपोर्ट मिलने का समय भी तीन बजे निर्धारित है. इस वजह से मरीजों को रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर से परामर्श नहीं मिल पाता था. मरीजों को रिपोर्ट दिखाने के लिए उन्हें अगले दिन अस्पताल आना पड़ता था.व्हाट्सएप व एसएमएस से मिलेगी रिपोर्ट :
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मरीजों के सैंपल देने के समय उनके मोबाइल नंबर को रिकॉर्ड किया जायेगा. रिपोर्ट तैयार होते ही एक लिंक के माध्यम से रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर भेज दी जायेगी. इससे ओपीडी समय समाप्त होने से पहले ही मरीज रिपोर्ट देख सकेंगे और डॉक्टर को दिखा सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है