कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में अगले माह से मरीजों को एक्स-रे सेवा का लाभ मिलने लगेगा. सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा पूरी तरह नि:शुल्क होगी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में प्रतिनियुक्त सदर अस्पताल के टेक्निशियन को वापस लाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने एसएनएमएमसीएच को पत्र लिखा है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में रेडियोलॉजी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण तीन टेक्नीशियनों को एसएनएमएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है. इनमें से एक को वापस भेजने को कहा गया है. एक टेक्नीशियन मिलने से अस्पताल में एक्स-रे सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो जायेगा. बाद में स्वास्थ्य मुख्यालय से टेक्नीशियन उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी.
स्वास्थ्य मुख्यालय ने मुहैया करायी है तीन मशीन :
सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से तीन मशीन मुहैया करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी मशीन हाइटेक और लेटेस्ट है. इसे संचालित करने के लिए अनुभवी टेक्नीशियन की जरूरत है.अस्पताल में थ्री फेज बिजली कनेक्शन का काम भी शुरू :
एक्स-रे मशीन को संचालित करने के लिए बिजली का थ्री फेज कनेक्शन की जरूरत है. अस्पताल प्रबंधन ने जेबीवीएनएल के सहयोग से थ्री फेज बिजली कनेक्शन का कार्य भी शुरू कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार आने वाले सात से 10 दिनों में अंदर कनेक्शन के साथ वायरिंग में बदलाव का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है