Dhanbad News : ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों की बैठक चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित एक मैरिज हॉल में शनिवार को हुई. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह व जिला सचिव अखिलेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बकाया कमीशन, दाल नमक का कमीशन, गोदाम से मिलने वाले अनाज का वजन कम होने, केवाइसी से जुड़ी समस्या पर चर्चा की. बैठक में जिलाध्यक्ष व सचिव ने बताया कि दुकानदारों के लगभग 11 महीनों के बकाया कमीशन भुगतान को लेकर विभागीय सचिव से वार्ता हुई है और उन्होंने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है. समस्या का समाधान नहीं होता है तो अगले महीने से आंदोलन शुरू किया जायेगा. कहा कि जिस मकान में दुकान चलती है, उसका भाड़ा भी नहीं दिया जा रहा है. दुकानदारों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मौके पर अजय सिंह, हलीम खान, बुद्धराम शर्मा, नीरज सिंह, सोनू पासवान, हिमांशु शेखर सिंह, जयंत कुमार दास, विश्वरूप मुखर्जी, साबरा खातून, नीतू तुरी, चांदमुनी सोरेन, अनुज ठाकुर, रिदु, दयामय बनर्जी, सजल रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है