धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में गुरुवार को सत्र 2025-29 के बीटेक कोर्स में नामांकन को लेकर देशभर से छात्र फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे. अब तक रेगुलर कोर्स के लिए 1191 छात्रों और प्रीपरेटरी कोर्स के लिए छह छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. गुरुवार शाम तक कुल 1102 छात्रों के फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की. इसके लिए संस्थान के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई थी. यहां रिपोर्टिंग करने वाले छात्रों का पहले बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया. वहीं, कई ऐसे छात्रों ने भी प्रबंधन से संपर्क किया है जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है, लेकिन किसी कारणवश अभी तक नहीं आ सके हैं. प्रबंधन ने ऐसे छात्रों के लिए 28 जुलाई तक रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि तय की है.छात्रों को मिली रियायत
आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने इस बार नवप्रवेशित छात्रों को कई सुविधाएं प्रदान की हैं. पहली बार नामांकन के समय नामांकन शुल्क तत्काल जमा करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. छात्रों को शुल्क जमा करने के लिए 28 जुलाई तक का समय दिया गया है. गुरुवार को रिपोर्ट करने वाले 72 छात्रों ने इस सुविधा का लाभ उठाया, जबकि 1030 छात्रों ने नामांकन शुल्क पहले ही जमा कर दिया था. रात आठ बजे तक जैस्पर हॉस्टल में 868 छात्रों ने और रोजलीन हॉस्टल में 207 छात्राओं ने रिपोर्ट किया. इस बार जोसा काउंसलिंग के माध्यम से संस्थान में 967 लड़कों और 242 लड़कियों का चयन हुआ है. विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के साथ ही हॉस्टल भी आवंटित कर दिये गये थे. छात्र परिसर में पहुंचने के बाद उन्हें मिले हॉस्टल रूम में सामान रख स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे. इस नई व्यवस्था से छात्रों को अपना सामान लेकर भटकना नहीं पड़ा. हॉस्टल में ही छात्रों को उनका आइडी कार्ड भी दे दिया गया.
परिसर में उत्सव जैसा माहौल
नामांकन प्रक्रिया को लेकर पूरे आइआइटी आएसएम परिसर में उत्सव जैसा माहौल था. सभी नये छात्र अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे. छात्रों के लिए बैंक अकाउंट खोलने के लिए परिसर में ही बैंकों द्वारा कैंप लगाए गये थे. इन कैंप में कई छात्रों ने एजुकेशन लोन भी लिया. छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आरडी चौक के पास कई अस्थायी दुकानें भी लगायी गयीं थीं.शुक्रवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम
शुक्रवार, 25 जुलाई को पेनमैन हॉल में नये छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. 26 जुलाई को दस्तावेज़ सत्यापन और 27 जुलाई को कैंपस टूर का आयोजन होगा। 28 जुलाई से नियमित कक्षाएं प्रारंभ होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है