प्रिंस खान के शागिर्द तनवीर की निशानदेही पर बरवाअड्डा पुलिस ने गोंदूडीह ओपी पुलिस के सहयोग से शनिवार की देर रात गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल के समीप छापेमारी कर एक पुराने जर्जर रेलवे क्वार्टर से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. बता दें कि बीते 24 जून को पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के संगठित गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिन पर व्यापारियों और जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूली, धमकी और हत्या की साजिश रचने जैसे संगीन आरोप के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसके बाद प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इसके बाद आरोपी तनवीर ने पुलिस को हथियार छिपाने की जगह व एकत्रित होकर मीटिंग कर योजना बनाने वाली जगह के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने करवाई कर हथियार व कारतूस बरामद किया.
रिमांड पर खुली बड़ी साजिश की परतें :
जानकारी के अनुसार बीते 26 जून को आरोपी तनवीर आलम को रिमांड पर लेकर की गयी पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ. उसने बताया कि गिरोह वासेपुर के कुख्यात अपराधियों प्रिंस खान और गोपी खान के इशारे पर काम करता है. तनवीर और उसका साथी मो सैफ अली उर्फ मुन्ना कारोबारियों की जानकारी जुटाकर उन्हें प्रिंस और गोपी तक पहुंचाते थे, जिसके बाद रंगदारी वसूली का खेल शुरू होता था. रंगदारी देने से मना करने वालों को धमकाया जाता था और जरूरत पड़ने पर हत्या की साजिश रची जाती थी. पूछताछ में साफ हुआ कि यह गिरोह पूरी तरह से प्रिंस खान और गोपी खान के लिए कार्य करता था. इन दोनों के इशारे पर ही धनबाद के व्यापारियों में दहशत फैलाने, जमीन कारोबारियों को धमकाने और जरूरत पड़ने पर हिंसक वारदात को अंजाम देने की योजना बनायी जाती थी. गिरोह का मुख्य ट्रेनिंग स्कूल के समीप रेलवे का जर्जर क्वार्टर ही था. जहां बैठकें होती थीं और हथियार जमा किये जाते थे. छापेमारी में बरवाअड्डा थाना सब इंस्पेक्टर रॉबिंस कुमार, एएसआई अजय कुमार यादव सहित पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है