Dhanbad News : भौंरा 19 नंबर, मांझी बस्ती समेत तीन मोहल्ले में पिछले पांच दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप है, जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. करीब डेढ़ हजार की आबादी पानी का संकट झेल रही है. बीसीसीएल प्रबंधन ने अब पोखरिया से जलापूर्ति शुरू करने का निर्णय लिया है. लेकिन बस्ती वालों ने इसका कड़ा विरोध किया है. उनका कहना है कि यह फैसला तीन मोहल्लों में बीमारियां फैलने का कारण बन सकता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस पोखरिया का पानी देने की बात कही जा रहा है, उसमें नालियों का गंदा पानी गिरता है. इसलिए प्रबंधन उसी खदान में बोर होल कर साफ पानी की आपूर्ति करे. जानकारी के अनुसार 23/8 खदान का एक प्रवेश द्वार धंसने के बाद बीसीसीएल ने सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दिया, जिसके चलते पिट वाटर की आपूर्ति बंद है. इस बीच पोखरिया से पानी लेने का निर्णय लिया गया. बस्ती वालों ने चेतावनी दी कि अगर साफ पानी की व्यवस्था नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है