Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के संजय नगर की रहने वाली बबीता देवी को जल्द ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल जायेगा. बबीता देवी के मिट्टी व खपरैल घर पिछले वर्ष भारी बारिश के दौरान गिर गया था, जिससे वह बेघर हो गयी थी. बेघर होने के बाद बच्चों के साथ वह एक साल से सामुदायिक भवन में रह रही थी. मुखिया मलिका मेहर निगार ने मंगलवार को बबीता देवी के पास पहुंच प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने की सूचना दी और कहा कि दस दिनों के अंदर लाभुक के बैंक एकाउंट में आवास की पहला किस्त आ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है