24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, एटीएम कार्ड व बिना नंबर प्लेट की बाइक की बरामद

धनबाद जिले के निरसा थाना अंतर्गत कालूबथान ओपी पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें निरसा के बरमुड़ी निवासी अजय रविदास, कन्हाई रविदास व विशाल रविदास शामिल हैं. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, एटीएम कार्ड तथा बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है. इस संबंध में ग्रामीण एसपी कपिल चाैधरी ने बताया कि 21 जुलाई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी अवैध रूप से अर्जित रकम की निकासी करने के लिए मोटरसाइकिल से केलियासोल होते हुए चिरकुंडा जा रहे है. उक्त सूचना के आलोक में कालूबथान ओपी प्रभारी के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर वाहनों की सघन जांच की गयी. इस क्रम में दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे साइबर ठगी के माध्यम से बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कर एटीएम के जरिये निकासी करते हैं. उनके पास से मौके पर ही दो एटीएम कार्ड, तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा बिना नंबर की एक होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद की गयी. बाद में पकड़े गये आरोपियों की शिनाख्त पर एक अन्य को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि यह गिरोह लंबे समय से साइबर ठगी में संलिप्त था और बैंक खातों के माध्यम से अवैध धनराशि की निकासी करता था. मामले की जांच जारी है तथा गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel