22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बेटे के हत्या के आरोप में पुलिस ने मां को भेजा जेल

Dhanbad News: श्रीधरपुर बस्ती में युवक की हत्या का मामला, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त

Dhanbad News: कतरास के रामकनाली ओपी क्षेत्र की श्रीधरपुर बस्ती में खंभे से बांधकर पिटाई से युवक विक्रम बाउरी की मौत के मामले में रामकनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की मां उमा देवी को रविवार को धनबाद जेल भेज दिया. घटना से गांव में सन्नाटा पसरा रहा. मृतक की पत्नी सरस्वती देवी के फर्द बयान पर पुलिस ने मां उमा देवी, पिता अरुण बाउरी तथा छोटा भाई अविनाश बाउरी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. क्या है आरोप : मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने अपने बयान में कहा है कि शनिवार की सुबह करीब छह बजे घर में काम कर रही थी. तभी विक्रम आकर चाय नाश्ता के नाम पर एक सौ रुपये मांगा. पानी लाकर दिया. इसके बाद 100 रुपये दिया. इसके बाद शराब की नशे पति घर लौटा और गाली-गलौज करने लगा. उसने घर का सामान जला दिया. घर में आग लगाने का प्रयास करने लगा. इस बीच मेरी सास उमा देवी द्वारा डांटने पर हम-दोनों की पिटाई कर दी गयी. घर से चाकू निकाल कर दायां दाहिना हाथ का नस काट लिया. इससे खून बहने लगा. इस बीच चाकू से खदेड़ने लगा. उसकी हरकत देख हमलोग भाग कर पड़ोसी के घर जाकर छिप गये. कुछ देर बाद पति पुनः घर में आग लगाने लगा. यह देख मेरे ससुर अरुण बाउरी तथा देवर ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर उसने देवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. सभी ने मिलकर उसे घर के बाहर बिजली के खंभा में बांध दिया. शाम को फिर उसने हो हल्ला करना शुरू कर दिया. टांगी छीनकर डराने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि युवक नशेड़ी था. कुछ वर्ष पहले अपनी मां की उंगली काट दी थी. मां आंगनबाड़ी में सहायिका है. इस संबंध में रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मां सहित तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel