23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में बिजली सबस्टेशन पर ग्रामीणों का हंगामा, इंजीनियर को पीटा, BCCL अफसरों ने ऐसे जताया विरोध

Power Cut Protest: धनबाद के सिजुआ में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. उन्होंने बीसीसीएल के कांटा पहाड़ी सबस्टेशन पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने समझाने पहुंचे विद्युत अभियंता की पिटाई कर दी. इससे बीसीसीएल के अधिकारी भी नाराज हो गए. उन्होंने विरोध में एकेडब्लएमसी, सलानपुर, रामकनाली कोलियरी एवं परियोजना का शटडाउन कर दिया. पीड़ित ने अंगारपथरा ओपी में शिकायत दर्ज करायी है.

Power Cut Protest: सिजुआ (धनबाद), उमेश श्रीवास्तव-अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ बीसीसीएल के कांटा पहाड़ी सबस्टेशन पर लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. दर्जनों की संख्या में सबस्टेशन पर पहुंचे ग्रामीणों ने सबस्टेशन का पावर कट कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे विद्युत अभियंता रितेश कुमार की पिटाई कर दी. इससे सबस्टेशन पर मौजूद विद्युतकर्मी भयभीत हो गए. इस मामले में पीड़ित ने अंगारपथरा ओपी में पांच नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बीसीसीएल के अधिकारियों ने कर दिया शटडाउन


विद्युत अभियंता की पिटाई किए जाने की खबर मिलते ही काफी संख्या में बीसीसीएल के अधिकारी सबस्टेशन पहुंचे और विरोध में एकेडब्लएमसी, सलानपुर तथा रामकनाली कोलियरी एवं परियोजना का शटडाउन कर दिया. इससे बीसीसीएल के उत्पादन पर भारी प्रभाव पड़ा. घटना की तत्काल जानकारी अंगारपथरा ओपी पुलिस, बाघमारा एसडीपीओ तथा सीआईएसएफ को दी गयी. इसके बाद यहां भारी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ को बुला लिया गया.

ये भी पढ़ें: Ration Card e-KYC: सावधान! अब राशन कार्ड से कटेगा नाम, झारखंड में 66 लाख से अधिक ने नहीं कराया ई-केवाईसी

गिरफ्तारी तक बाधित रहेगी तीन कोलियरी की बिजली


पुलिस एवं सीआईएसएफ के आने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली. सभी मौके से फरार हो गए. अधिकारी के साथ मारपीट की खबर सुनकर विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी यहां पहुंच गए और घटना की निंदा करते हुए अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है तब तक तीन कोलियरी की बिजली बाधित रहेगी. 

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: सहायक आचार्य परीक्षा मामले में JSSC पर झारखंड हाईकोर्ट नाराज, 2 जुलाई को अगली सुनवाई

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel