27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घंटों लगाए रहते हैं इयरफोन तो सावधान! कानों में हमेशा दर्द की भी नहीं करें अनदेखी, डॉक्टर ने दी ये सलाह

Prabhat Khabar Online Medical Counseling: प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ जयंत चक्रवर्ती ने लोगों को सलाह दी. उन्होंने कहा कि आपको कान में दर्द या अन्य समस्याएं हैं, तो कान की जांच करवाना महत्वपूर्ण है. लाउडस्पीकर और घंटों इयरफोन के इस्तेमाल से बचें. वर्तमान में घंटों इयरफोन के इस्तेमाल से लोग तेजी से सुनने की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar Online Medical Counseling: धनबाद-कानों का इंफेक्शन एक आम समस्या है. स्वच्छता, सुरक्षा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर आप कानों के इंफेक्शन से बचाव कर सकते हैं. यदि आपको कान में दर्द या अन्य समस्याएं हैं, तो कान की जांच करवाना महत्वपूर्ण है. कानों की नियमित सफाई आवश्यक है, लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा गहराई तक न जायें. कान की सफाई के लिए सही तरीके का इस्तेमाल करना जरूरी है. कानों को पानी और शोर से बचायें. खासकर लाउडस्पीकर व घंटों इयरफोन के इस्तेमाल से बचें. वर्तमान में घंटों इयरफोन के इस्तेमाल से लोग तेजी से सुनने की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं. धूम्रपान और शराब से आपके कानों की सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंच सकता है. कानों की सुरक्षा के लिए स्वस्थ आहार लेना महत्वपूर्ण है, जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. यदि आपको कान में दर्द या अन्य समस्याएं हैं, तो कान की जांच करवाना महत्वपूर्ण है. यह सुझाव शुक्रवार को प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में शहर के प्रसिद्ध इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ जयंत चक्रवर्ती ने दिया.

कानों में हमेशा दर्द रहता है, क्या करें?


बेरमो से सुब्रा घटक ने पूछा : कानों में हमेशा दर्द रहता है. सिर घूमता रहता है?
डॉक्टर : यह विभिन्न कारणों से हो सकता है. बीमारी का पता लगाने के लिए कुछ जांच कराना आवश्यक है. इसके लिए ऑडियोमेट्री जांच करानी होगी. इसके बाद ही आगे का इलाज संभव है.
बाकारो से सुबोध कुमार महतो ने पूछा : तालाब में नहाने के बाद कान में दर्द रहता है?
डॉक्टर : तालाब में नहाने के दौरान कान में पहले से मौजूद मैल-गंदगी फूल जाते हैं. इससे दर्द होता है. कई बार कान में इंफेक्शन होने की संभावना रहती है. तालाब के पानी से नहाने से बचें. अगर नहाते भी हैं, तो प्रयास करें कि कानों में पानी न घुसे. अगर दर्द व खुजली हो रही है, तो इएनटी चिकित्सक से परामर्श लें.
सबलपुर से सुभाष यादव ने पूछा : नहाने के बाद कानों में आवाज गूंजती है?
डॉक्टर : यह संभवत: एलर्जी की वजह से हो सकता है. बीमारी का सटीक पता लगाने के लिए इएनटी चिकित्सक से परामर्श लें. कुछ दवाओं के जरिए इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
कोलाकुसमा से जेके सिंह ने पूछा : 2019 में जीभ में कैंसर का ऑपरेशन करवाया था. वर्तमान में कुछ भी खाने-पीने से गले में फंसता है?
डॉक्टर : यह एक गंभीर समस्या है. यह मुंह के अंदर के तालुओं का ठीक से काम नहीं करने की वजह से हो सकता है. बीमारी का पता लगाने के लिए जांच कराना आवश्यक है. इसके बाद ही इलाज संभव है.
गोमिया से संगीता देवी ने पूछा : कान में छेद होने की वजह से हमेशा दर्द रहता है, सुनने में भी परेशानी होती है?
डॉक्टर : कान में छेद का इलाज ऑपरेशन है. इसके लिए इएनटी सर्जन से संपर्क करें. दर्द से बचने के लिए ठंडा, गर्म खाने से बचें. बदलते मौसम में सेहत का बचाव करें. इससे दर्द में कुछ राहत मिलेगी.
चासनाला से अश्विनी सिंह ने पूछा : दो साल से नाक से किसी तरह का गंध नहीं मिलता?
डॉक्टर : यह आम तौर पर सिर में चोट लगने की वजह से हो सकता है. कुछ जांच से इस बीमारी का सटीक पता लगाया जा सकता है. इसके लिए इएनटी चिकित्सक से परामर्श लें.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में हुई गोलीबारी में झारखंड के प्रवासी मजदूर की मौत, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया भरोसा

दायीं कान का पर्दा खराब हो चुका है, क्या उपाय है?


वासेपुर से नियाज परवेज ने पूछा : दर्द की शिकायत के बाद चिकित्सक से संपर्क किया, बताया कि दायीं कान का पर्दा खराब हो चुका है?
डॉक्टर : कान का पर्दा खराब होने पर ऑपरेशन कराना जरूरी है. इससे पहले कान के पर्दे की स्थिति का पता लगाना जरूरी है. कुछ जांच के बाद कान के पर्दे की स्थिति स्पष्ट होने पर इलाज संभव है.
तेलीपाड़ा से रमेश महतो ने पूछा : 12 साल की बेटी के गर्दन के नीचे दो गाठ हैं? होम्योपैथी दवा से कुछ लाभ मिलता नहीं दिख रहा है?
डॉक्टर : गर्दन में गांठ व गिल्टी होना गंभीर विषय है. यह ग्लैंड टीवी भी हो सकता है. बीमारी का पता लगाने के लिए जांच कराना आवश्यक है. इसके लिए इएनटी विशेषज्ञ से परामर्श लें.
कोलाकुसमा से राजनंदनी ने पूछा : कान में पानी चला गया है, इससे दर्द है?
डॉक्टर : कान में पहले से मैल होगा. पानी घुसने से वह फुल गया है. इसकी वजह से दर्द हो रहा है. इएनटी चिकित्सक से मिलकर कानों की सफाई करायें. ऐसा नहीं करने पर खुजलाहट बढ़ेगी. कानों में फंगल इंफेक्शन होने की संभावना रहेगी.
कतरास बजार से सत्याजीत कुमार सिन्हा ने पूछा : आंख और उसके ऊपरी हिस्से में हमेशा जलन व खुजली रहती है?
डॉक्टर : यह एलर्जी की समस्या होने की आर इशारा कर रहा है. किसी आंखों के चिकित्सक से परामर्श लें. कुछ दवाओं के जरिए यह समस्या पूरी तरह दूर हो जायेगी.

बायीं कान से सुनाई नहीं देता, क्या करें?


गोविंदपुर से सुजीत कुमार गोस्वामी ने पूछा : बायीं कान से सुनाई नहीं देता? दायीं से धीरे आवाज आती है?
डॉक्टर : सबसे पहले दोनों कानों की जांच करना आवश्यक है. जांच के माध्यम से पता लगाना होगा कि समस्या आखिर क्या हैं. इसके बाद ही इलाज संभव है. इएनटी चिकित्सक से परामर्श करें.
आपणो घर से रेणु कुमारी ने पूछा : टिनिटस की समस्या है. इलाज कराने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है?
डॉक्टर : बीमारी का पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग जरूरी है. नस में समस्या आने पर इस तरह की बीमारी होती है. ऑडियोमेट्री जांच से बीमारी का पता लगाना आसान है. इसके बाद ही इलाज शुरू किया जा सकता है.
फुसरो से संजय महतो ने पूछा : बेटे की उम्र 18 वर्ष है. पहले उसका कान बहता था. वर्तमान में सुनने की समस्या है?
डॉक्टर : आम तौर पर छेद होने से कान बहने की समस्या होती है. वर्तमान में कान के छेद में परत जमने की वजह से बहना बंद है. कान में जमे परत की वजह से सुनने में परेशानी आ रही है. कान का ऑपरेशन कर समस्या से निजात मिलेगा. इसके लिए इएनटी चिकित्सक से परामर्श करें.
इन्होंने भी पूछे सवाल : गिरिडीह से श्याम नारायण यादव, बोकारो थर्मल से आरबी साव, गिरिडीह के सरिया से सतेंद्र कुमार सिन्हा, हाउसिंग कॉलोनी से आकांक्षा मिश्रा, बेरमो से रामब्रिज प्रसाद, सरायढेला से रोहित यादव, बैंकमोड़ से सोहिनी गुप्ता, झारखंड मैदान से कल्पना साव.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, नए मुख्य न्यायाधीश 23 जुलाई को लेंगे शपथ

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel