भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर व ग्रामीण जिला की संयुक्त कार्यशाला मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जिले के सभी मंडलों में भव्य तिरंगा यात्रा निकालने व आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाना था. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय व ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने संयुक्त रूप से की. संचालन महामंत्री मानस प्रसून ने किया. बैठक की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त को सभी मंडलों में महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस तथा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इसके लिए आगामी छह, सात और आठ अगस्त को मंडल स्तर पर कार्यशालाएं और बैठकें की जायेगी. प्रत्येक मंडल के लिए दो प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे. बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि तिरंगा हमारे गर्व और बलिदान का प्रतीक है. कहा कि तिरंगा यात्रा देशभक्ति और एकता की भावना को जागृत करने का एक सशक्त माध्यम है. प्रदेश नेता शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हैं. कार्यशाला में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, विकास महतो, धनेश्वर महतो, मनोज मिश्रा, प्रियंका देवी सहित कई वरिष्ठ नेता और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए और देशप्रेम के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है