आगामी एक अगस्त को होने वाले आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बारिश की संभावना के बावजूद समारोह में कोई विघ्न न आये, इसके लिए संस्थान द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं. लोअर ग्राउंड को कार्यक्रम स्थल के रूप में चुना गया है, जहां जल-जमाव रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. साथ ही, स्थल पर एक विशाल जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया है, जो पूरी तरह वाटरप्रूफ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए ग्रीन रूम की विशेष व्यवस्था की गयी है. सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए भी अलग-अलग ग्रीन रूम पंडाल परिसर में ही बनाये गये हैं. समारोह का अकादमिक प्रोसेशन भी पंडाल के भीतर ही निकाला जायेगा. इस बीच मौसम विभाग ने एक अगस्त को दोपहर बाद बारिश की संभावना जतायी है.
बारिश के बावजूद जारी रही तैयारियां :
लगातार हो रही बारिश भी समारोह की तैयारियों को बाधित नहीं कर पाई है. कार्यक्रम स्थल पर पंडाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और अब भीतर सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा, पूरे आइआइटी आइएसएम परिसर को सजाया जा रहा है.1245 विद्यार्थी लेंगे दीक्षांत समारोह में भाग :
इस बार के दीक्षांत समारोह में कुल 1245 विद्यार्थी शामिल होंगे. संस्थान द्वारा समर सेमेस्टर में उत्तीर्ण छात्रों को भी समारोह में भाग लेने का अवसर दिया गया है. उनके लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल रविवार शाम तक खुला था, जिसके माध्यम से 49 छात्रों ने नामांकन कराया. इससे पूर्व 1191 विद्यार्थियों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है