धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गुरुवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त श्री रंजन ने एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन के गहन निरीक्षण का निर्देश दिया. कार्यक्रम में शामिल होने वाले राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग-अलग लाइजनिंग ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वहीं हवाई अड्डा और कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. उपायुक्त ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्टेज, डी-एरिया, ग्रीन रूम, प्रवेश एवं निकास द्वार, अग्निशमन वाहन व एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने, सेफ हाउस, मीडिया मैनेजमेंट, वाहन और ट्रैफिक मूवमेंट, सफाई इत्यादि के लिए नोडल पदाधिकारियों की तैनाती करने को कहा. इसके अलावा सभी संबंधित विभागों, पथ निर्माण विभाग, पीएचइडी, भवन प्रमंडल, नगर निगम आदि को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया.एसएसपी ने रूट लाइन के तत्काल निरीक्षण के दिये निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने डीएसपी सीसीआर, डीएसपी मुख्यालय-1 और डीएसपी ट्रैफिक को रूट लाइन में पड़ने वाले गोल चक्कर, कट, गति अवरोधकों आदि का तत्काल निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खालको, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, आइआइटी आइएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है