धनबाद.
आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करीब सवा घंटे उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल राष्ट्रपति भवन को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति मिलने पर ही सार्वजनिक रूप से साझा किया जायेगा.चुनिंदा छात्रों को ही मेडल प्रदान करेंगी
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति सिर्फ कुछ चुनिंदा छात्रों को ही मेडल प्रदान करेंगी. इनमें प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्र प्रियांशु शर्मा और बेस्ट पीएचडी स्टूडेंट शामिल हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार प्रो. पीके मिश्रा भी शामिल होंगे. समारोह को लेकर संस्थान प्रशासन और राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. दीक्षांत समारोह के लिए लोअर ग्राउंड में विशाल पंडाल का निर्माण जारी है, जिसे भव्यता और सुरक्षा की दृष्टि से सुसज्जित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है