24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गे अरेस्ट, जेल भेजने से पहले करायी परेड, ह्वील चेयर पर दिखे अपराधी

Prince Khan Henchmen Parade: शहाबुद्दीन हत्याकांड के दो आरोपियों समेत प्रिंस खान के नौ गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं. जेल भेजने से पहले धनबाद पुलिस ने उनकी परेड करायी. ये अपराधी धनबाद, सरायकेला खरसांवा, चाइबासा, जमशेदपुर के रहने वाले हैं. दो अपराधियों को जेल ह्वील चेयर पर ले जाया गया. कुछ अपराधी लंगड़ा कर चल रहे थे. जानकारी मिलते ही इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी.

Prince Khan Henchmen Parade: धनबाद-धनबाद में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे प्रिंस खान गिरोह के नौ अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. इनके पास से धनबाद पुलिस ने तीन पिस्टल, दो देसी कट्टा, 27 जिंदा कारतूस, चार बाइक, छह मोबाइल के अलावा अन्य सामान जब्त किया गया. अपराधियों को जेल भेजने से पहले पुलिस ने सदर अस्पताल से लेकर धनबाद मंडल कारा तक उनकी परेड करायी. इस दौरान सभी अपराधियों का मुंह खुले हुए थे. दो अपराधी ह्वील चेयर पर थे. बाकी अपराधी हथकड़ी में थे. वे लंगड़ाकर चल रहे थे. पुलिसकर्मी उन्हें सहारा देकर ले जा रहे थे. लोगों को पता चला कि सभी अपराधी हैं, तो उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गयी.

प्रिंस खान ने बना रखी है टीम


धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में बताया कि सूचना मिली थी कि प्रिंस खान के कई गुर्गे धनबाद में सक्रिय हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाया गयी. टीम को अलग अलग स्थानों पर भेजा गया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान एक के बाद एक नौ अपराधियों को पकड़ा गया. पूछताछ में इन लोगों ने कबूल किया कि सभी प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करते हैं और उसके इशारे पर कई अपराधियों ने धनबाद के कई व्यवसायी से रंगदारी की राशि वसूली है. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि किन-किन लोगों से राशि ली गयी, राशि किस माध्यम से पहुंचायी गयी?

प्रिंस खान दूसरे जिलों के अपराधियों से करता है संपर्क


अपराधियों ने यह भी बताया कि वह किस तरह प्रिंस खान अलग-अलग जिले के अपराधियों से संपर्क करता है और उसके बाद अपने गिरोह में काम करने के लिए प्रेरित करता है. इसके लिए भी एक अलग से टीम बना कर रखी है, जो सभी जिला के अपराधियों के संपर्क में है और घटना को अंजाम देता है. इस गिरोह में सक्रिय अपराधियों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. जल्द अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलाम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, डीएसपी वन शंकर कामती, धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, एसआइ सुजीत सिंह, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत आदि उपस्थित थे.

इन्हें भेजा गया जेल


पकड़े गये अपराधियों में चाइबासा के चक्रधरपुर थाना क्षेत्रर के चोंगा साही सिमिदिरी निवासी मो हासिम, बंगलाटांड़ निवासी पीर मोहम्मद उर्फ गबरू, जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के न्यू ओलीडीह निवासी अजय कोडेयांग, सरायकेला खरसावां के खरसांवा थाना क्षेत्र के बेगनाडीह निवासी बबलू कांडेयांग, वासेपुर निवासी मो सरवर, तनवीर आलम, भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी निवासी सैफ अली उर्फ मुन्ना खान, सरायकेला खरसांवा के खरसांवा थाना क्षेत्र के जोजोडीह निवासी पिंटू लोहार व खरसांवा थाना क्षेत्र के गांडासाइ निवासी मो एहसान अंसारी शामिल हैं. इन्हें जेल भेज दिया गया है.

रंगदारी के लिए हुई थी शहाबुद्दीन की हत्या


एक अक्टूबर 2024 को असर्फी अस्पताल के सामने पांडरपाला निवासी जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में भी दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. इसमें सरायकेला खरसांवा निवासी पिंटू लोहार और मो एहसान अंसारी हैं. इन दोनों ने पुलिस को बताया कि प्रिंस खान ने उससे रंगदारी मांगी थी, लेकिन शहाबुद्दीन देने को तैयार नहीं था. इसके बाद हम लोगों के साथ अन्य दो-तीन लोगों ने मिलकर उसके कार्यालय के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के धनबाद में बिजली संकट, DVC के इन थर्मल प्लांट्स में ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel