धनबाद जिला में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले पुलिस ने पांच अपराधियों को अलग-अलग जगहों से दबोचा है. अलग-अलग स्थान पर रख कर इनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पकड़े गये अपराधी प्रिंस खान गिरोह से जुड़े हुए हैं. महुदा से तीन अपराधी हुए गिरफ्तार : पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए तीन अपराधी महुदा में एक स्थान पर छिपे हुए थे. इसकी जानकारी धनबाद पुलिस को लगी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महुदा से उन्हें गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस ने तीनों को जीटी रोड के एक थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. पता चला कि वे एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. उन लोगों ने अपने साथियों का नाम भी बताया है. इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उनकी निसानदेही पर वासेपुर व पांडरपाला में भी छापेमारी की गयी. यहां से कुछ अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बिरसा मुंडा पार्क के पास से दो पकड़ाये :
पुलिस ने बिरसा मुंडा पार्क के निकट बाइक से जा रहे दो युवकों को हिरासत में लिया है. इसमें असरफ और साकिब हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस उनका मोबाइल भी खंगाल रही है. बताया जाता है कि दोनों पुलिस को देख कर भाग रहे थे जिसके बाद पुलिस ने पकड़ा है. बताया जाता कि सूचना मिलने के बाद पुलिस के कई वरीय अधिकारियों के साथ ही कई थानेदार टीम बनाकर धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है