Dhanbad News: सरायढेला थाना के पिपराबेड़ा गांव में बिजली पोल पर चढ़कर तार जोड़ने के क्रम में एक निजी मिस्त्री की करंट से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है. कुछ लोगों के घर का लाइन खराब होने पर पिपराबेड़ा गांव के रहने वाले निजी मिस्त्री मोती लाल मरांडी (48 वर्ष) काे बुलाया गया था. मोती लाल मरांडी चालू लाइन में तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था. इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया. बिजली करंट के झटके से पोल के नीचे आ गिरा. घटना के बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले गये. जहां, चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजे लखींद्र मरांडी के फर्द बयान के बाद सरायढेला पुलिस ने मोती लाल मरांडी के शव का पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद पिपराबेड़ा गांव में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है