रेडियो एक ऐसा माध्यम जिसने न जाने कितने घरों में सुबह की शुरुआत की और कितनी ही शामों को यादगार बनाया. सूचना, शिक्षा और मनोरंजन का यह सशक्त साधन आज भी अपनी प्रासंगिकता बनाये हुए है, भले ही स्मार्टफोन, टीवी व सोशल मीडिया की चकाचौंध ने इसकी चमक को थोड़ी फीका कर दी है. धनबाद जैसे औद्योगिक शहर में भी रेडियो श्रोताओं की अच्छी खासी संख्या है, जो निजी एफएम चैनलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धनबाद के वसंत विहार में प्रसार भारती का आकाशवाणी केंद्र है, मगर इसका हाल कुछ ठीक नहीं है. विभाग की ओर से धनबादवासियों के लिए केंद्र में टावर लगाया जा रहा है, जिसकी रेंज 50 से 60 किलोमीटर होगी. इससे निजी एफएम चैनलों का प्रसारण भी संभव होगा. हालांकि इसके लिए अभी और दो-तीन माह इंतजार करना होगा. कारण प्रसारण संबंधी बुनियादी ढांचा स्थापित करने और तकनीक में सुधार करने में वक्त लगेगा. उम्मीद है कि विभाग जल्द सभी बाधाओं को दूर करेगा, ताकि धनबाद के लोग निजी एफएम रेडियो का आनंद ले सकें.
संसाधनों की कमी से रुका है टावर का काम :
वसंत विहार स्थित ऑल इंडिया रेडियो केंद्र में 100 मीटर का टावर लगाया जा रहा था. इससे कुल छह चैनल का प्रसारण संभव होगा. मगर टावर का काम बीच में रुकने से इसमें देर हो रही है. स्थानीय इंचार्ज एसएन गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद की सालासार कंपनी को टावर लगाने का काम दिया गया था. कंपनी ने 70 मीटर का काम पूरा कर लिया है. हालांकि ऊपर के ढांचे में खराबी व बाकी 30 मीटर के टावर को ऊपर चढ़ाने के लिए मशीन की कमी की वजह से काम पूरा होने में दिक्कत आ रही है. जैसे ही टावर का काम पूरा हो जायेगा, चार निजी व एक सरकारी एफएम चैनल का प्रसारण शुरू किया जायेगा.सेंटर में स्थित स्टूडियो में भी होगी रिकॉर्डिंग :
आकाशवाणी केंद्र में वर्तमान में एक चैनल का प्रसारण किया जाता है. इसकी रेंज सिर्फ 10 किमी है. केंद्र में रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो भी है. मगर संसाधन की कमी से यहां रिकॉर्डिंग नहीं होती है. इसके लिए विभाग द्वारा केंद्र में सभी सुविधाओं में सुधार कर रिकॉर्डिंग करने की तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है