धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार शनिवार को सेवानिवृत हो जायेंगे. इस मौके पर उन्हें विवि परिवार द्वारा विदाई दी जायेगी. प्रो पोद्दार बतौर बीबीएमकेयू के प्रति कुलपति अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में दो विश्वविद्यालयों के प्रभारी कुलपति रह चुके हैं. सबसे पहले वह अक्तूबर 2023 से जून 2024 तक बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विद्यालय के प्रभारी कुलपति रहे थे. इस बाद वह अक्तूबर 2024 से अप्रैल 2025 तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति रहे.नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति
बतौर प्रभारी कुलपति उन्होंने बीबीएमकेयू के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने का प्रयास किया. उस मामले में वह काफी हद तक सफल भी रहे. उन्होंने कॉलेजों में करीब एक सौ नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति की. इससे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कॉलेजों की समस्या काफी हद तक कम करने में सफल रहे. हालांकि इन नीड शिक्षकों की नियुक्ति को नोटिफाई नहीं कर पाएये. क्योंकि इस पहले प्रो राम कुमार सिंह की बतौर कुलपति आ चुके थे. नये कुलपति ने प्रो पोद्दार के काम को आगे बढ़ाते हुए 99 शिक्षकों के नीड बेस्ड शिक्षक के रूप में नियुक्त करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है